Sunday, December 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकमरीजों को होगी सुविधा : कुलपति डॉ एच के अग्रवाल ने PGIMS...

मरीजों को होगी सुविधा : कुलपति डॉ एच के अग्रवाल ने PGIMS के ऐप को किया लॉन्च

रोहतक : अब एआई का युग आ चुका है, हर कोई चाहता है कि एक फोन पर ही सभी सुविधाएं ऑनलाइन मिल जाएं। इसी कडी में पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) ने भी एक कदम बढ़ा दिया है। जिसके तहत शुक्रवार को कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने फोन में बटन दबाकर पीजीआईएमएस यूएचएस रोहतक नाम से बनाए गए ऐप को लॉन्च किया।

कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने बताया कि डिजिटल प्रक्रिया होने से सरकार का रेवेन्यू भी बचेगा। इस ऐप को फोन में इंटरनेट नहीं होने पर भी खोलकर देखा जा सकता है और जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कुलपति डॉ अग्रवाल ने इस ऐप को शुरू करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह एक बेहतरीन कार्य किया है जिससे हम घर बैठे फोन पर ही काफी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने बताया कि यह ऐप अस्पताल को पेपर लेस की तरफ ले जाने का एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि भविष्य में इस ऐप पर ओपीडी शेड्यूल भी डाला जा सकता है और मरीजों के हितों को देखते हुए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी शुरू किया जा सकता है, जो एक मील का पत्थर साबित होगा। होगा। डॉक्टर कुंदन मित्तल ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से मेडिकल की सभी रिपोर्ट भी इस पर डाली जा सकती हैं। चिकित्सक व मरीज सभी रिपोर्ट को ऑनलाइन भी देख सकेंगे। डाॅ. कुंदन ने बताया कि इस ऐप पर संपूर्ण अस्पताल की डायरेक्टरी उपलब्ध है, जिससे सीधे किसी भी इंटरनल नंबर पर फोन करके वार्ड में मरीज की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि इस ऐप को बनाने में फ्रीलांसर इंजीनियर सचिन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होंने बिना किसी पैसे के यह ऐप तैयार किया है। डाॅ. मित्तल ने बताया कि भविष्य में इस ऐप के शुरू होने से मरीजों को काफी सुविधा होगी और वे घर बैठे फोन पर ही अपनी रिपोर्ट और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डाॅ. महेश माहला ने बताया कि कुलपति डॉ. अग्रवाल का प्रयास है कि संस्थान ऑनलाइन प्रक्रिया की ओर बढ़े और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलें।इस अवसर पर डीडीए वरूण शर्मा, चरण सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular