Sunday, May 4, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा की बसों में यात्रियों को मुफ्त में मिलेगा ठंडा पानी

हरियाणा की बसों में यात्रियों को मुफ्त में मिलेगा ठंडा पानी

Haryana roadways buses: इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस मौसम में खाने से ज्यादा ठंडा पानी और जूस पीने का मन करता है. खासतौर पर जब हम यात्रा कर रहे हैं तो पानी साथ में रखना बहुत जरुरी हो जाता है. लेकिन कभी-कभी जल्दबाजी में साथ में पानी लेना भूल जाते हैं. खासतौर पर रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को पानी की प्यास की ज्यादा समस्या होती है. गर्मियों में यात्रियों के स्वास्थ्य और समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

Haryana roadways buses:  हरियाणा की बसों में मुफ्त ठंडे पानी की व्यवस्था

हरियाणा सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि गर्मी के मौसम में राज्यभर की सभी रोडवेज बसों में ठंडे पानी के कैंपर रखे जायेंगे. तमाम यात्रियों के लिए यह सेवा निशुल्क होगी. सरकार के इस फैसले से बसों में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ पहुंचेगा.

सरकार के इस फैसले की जमकर तारीफ

हरियाणा सरकार के इस फैसले की यात्री और बस ड्राइवर ने की है. एक यात्री विपिन कुमार ने सरकार के इस फैसले को लेकर बताया कि अब उन्हें सफर के दौरान पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की बसों में ठंडा पानी मिल जाता है जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है. बस ड्राइवर प्रदीप कुमार का कहना है कि सरकार के आदेश के अनुसार सभी बसों में ठंडे पानी के कैंपर रखने का निर्देश मिला है. उन्होंने बताया कि सरकार का कहना है कि रोजाना बसों में पानी बदलकर ठंडा पानी रखना होगा. उनका कहना है कि यात्रियों को अब सफर के दौरान पानी की समस्या नहीं हो रही है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular