गरिमा टाइम्स न्यूज .रोहतक। यात्रीगण कृप्या ध्यान दे अब आपको जनरल टिकट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बने टिकट काउंटर से नहीं मिलेगी। रेलवे के नए भवन निर्माण के चलते यह टिकट काउंटर अब एटिएम के पास बने रेलवे आरक्षण केंद्र में शिफ्ट हो गया है। यात्रियों को अब टिकट लेने के लिए आरक्षण केंद्र पर ही जाना पड़ेगा। प्लेटफार्म पर बना टिकट काउंटर अब बंद हो चुका है।
बता दें कि 34 करोड रुपये की लागत से रेलवे के नए भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका अभी तक 40 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है। यहां पर फूड प्लाजा से लेकर यात्रियों की अन्य सुविधाओं से संबंधित प्रोजेक्ट पर काम चला हुआ है। ताकि आने वाले समय में यात्री रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसा अनुभव कर सकें। 18वीं शताब्दी में तैयार रेलवे स्टेशन आज जंक्शन बना हुआ है। यहां गोहाना, जींद, रेवाड़ी, भिवानी, दिल्ली की ओर गाड़ियों का आवागमन होता है।
रोजाना 30 हजार से अधिक यात्री यहां से सफर करते हैं। परिवहन की दृष्टि से यह रेलवे स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण स्टेशन है, क्योंकि पीजीआईएमएस, कई विश्वविद्यालय व शैक्षणिक संस्थान होने के चलते काफी मरीजों और विद्यार्थियों का भी आवागमन होता है। इनके लिए स्टेशन से रोजाना 80 से ज्यादा एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन गुजरती हैं। रेलवे की ओर से जारी नए नक्शे के हिसाब से रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म हाईटेक बनाए जाएंगे।
रेलवे टिकट काउंटर अब आरक्षण केंद्र में शिफ्ट हो चुका है। यात्रियों को जनरल टिकट अब वहीं से दी जा रही है। नए भवन निर्माण के चलते यह शिफ्टिंग की गई है। –बलराम मीणा, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन