Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशPariksha Pe Charcha 2025 : पीएम मोदी ने छात्रों से किया संवाद;...

Pariksha Pe Charcha 2025 : पीएम मोदी ने छात्रों से किया संवाद; दिए टिप्स, कहा- हर किसी को 24 घंटे मिलते

Pariksha Pe Charcha 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। उन्होंने बताया कि वो खुद को कैसे परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रख सकते हैं।

इस दौरान पीएम ने स्कूली बच्चों को नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि अपनी विफलताओं को अपना शिक्षक बनाना चाहिए।

इस दौरान पीएम PM मोदी ने छात्रों से कहा कि हर किसी को दिन के 24 घंटे मिलते हैं। उसका सही मैनेजमेंट करना जरूरी है। कुछ लोग 24 घंटे में बहुत कुछ कर लेते हैं, कुछ सिर्फ बर्बाद करते हैं. अपने समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करें। आप कागज पर लिखकर भी शेड्यूल बना सकते हैं। फिर उसे रिव्यू भी करें, आपने क्या किया और क्या नहीं।

देखें ये वीडियाे….


पीएम मोदी ने बच्चों से कहा आपने देखा होगा कि जब क्रिकेट खेलते हैं तो मैच के दौरान स्टेडियम से आवाज आती है. कोई कहता है सिक्स, कोई कहता है फोर. क्या वह बैट्समैन सुनता है या फिर वह उस बॉल को देखता है. अगर वह सुनकर चौके-छक्के मारने लगे तो आउट हो जाएगा. इसका मतलब है कि बैट्समैन उस प्रेशर का परवाह नहीं करता है. उसका पूरा ध्यान उस बॉल पर होता है. अगर आप उस प्रेशर को न लेते हुए अपना ध्यान इस पर लगा दें कि आज मुझे इतना पढ़ना है, तो आप आराम से कर लेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि स्कूल में बहुत से बच्चे फेल होते हैं वो फिर से ट्राइ करते हैं। जिंदगी अटकती नहीं है। आपको तय करना होगा कि आपको जीवन में सफल होना है या किताबों में सफल होना है। टारगेट ऐसा बनाएं जो पहुंच में हो लेकिन पकड़ में ना हो।

प्रधानमंत्री माेदी ने ने छात्रों से कहा कि मन में कोई बात न रखें। अपनी बातें सभी से खुलकर करें। घर में सभी से बात करें। सब बच्चे ऐसा ही बात करते हैं कि यार कल पढ़ नहीं पाया। कल मूड ठीक नहीं था। अगर ऐसा बोलेंगे बार-बार तो मन स्थित कैसे रहेगा। जो कर रहे हैं उसी पर ध्यान दें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular