हरियाणा के कैथल जिले के गांव नौच के रहने वाले खिलाड़ी विक्रम राणा का पैरा वर्ल्ड कप के लिए चयन हो गया है। राणा चीका खेल नर्सरी में प्रशिक्षण ले रहा है। यह जानकारी देते हुए कोच सतनाम सिंह राणा ने बताया कि विक्रम राणा को जापान के कोबे शहर में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चुना गया है।
उन्होंने बताया कि विक्रम उक्त प्रतियोगिता के लिए पिछले कई वर्षों से अभ्यास कर रहा था और अब उसका चयन भी हो गया है। जिससे समूचे जिला कैथल में खेल प्रेमियों में खुशी का आलम है। सतनाम सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 26 मई तक होगा, जिसमें विक्रम का चयन भाला फेंक के लिए हुआ है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले विक्रम ने भाला फेंक एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। कोच विक्रम की इस सफलता से खिलाड़ियों को अब यह लगने लगा है कि मेहनत से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खेल नर्सरी में खिलाड़ियों को अनुसाशन के साथ-साथ देश प्रेम की भावना के प्रति भीप्रेरित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि नर्सरी में प्रशिक्षण लेकर सैकड़ों खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं और कई खिलाड़ी सरकारी नौकरियां भी प्राप्त कर चुके हैं। कोच सतनाम ने विक्रम के चयनित होने पर उन्हें बधाई दी।