Tuesday, May 20, 2025
Homeहरियाणापानीपत : डाकघर में लगी आग, कंप्यूटर सिस्टम और रिकॉर्ड जला

पानीपत : डाकघर में लगी आग, कंप्यूटर सिस्टम और रिकॉर्ड जला

पानीपत में मुख्य डाकघर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक आग से कंप्यूटर व अन्य सामान जल गया है। वहीं आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसी परिसर में पासपोर्ट ऑफिस भी है।

मिली जानकारी के अनुसार माडल टाउन स्थित मुख्य डाकघर में सोमवार सुबह आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना  कंट्रोल रूम नंबर पर दी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक कार्यालय के अंदर विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर, और अन्य सामान आग में जलकर राख हो चुके थे।

वहीं डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डाक विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular