हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच गई है. राजनीतिक पार्टियां मतदाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई है. वहीं (जेजेपी) जननायक जनता पार्टी में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है.
बीते तीन दिनों के भीतर पार्टी के तीन विधायकों ने नाता तोड़ लिया है. जिन विधायकों ने जेजेपी से अपना दामन छुड़वा लिया है उनमें देवेंद्र बबली, अनूप धानक, ईश्वर सिंह, रामकरण काला और जोगीराम सिहाग का नाम शामिल है. ये खबरें हैं कि ये सभी विधायक पार्टी से नाराज चल रहे थे.
जेजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने पर तंज कसते हुए हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह तो पहले ही टूटे हुए थे और यह कभी भी साथ नहीं थे. विज ने कहा यह विधानसभा के सदन में भी साथ खड़े नहीं होते थे. यह तकनीकी तौर पर घोषणा नहीं कर सकते थे, अब क्योंकि चुनाव घोषित हो चुके हैं और ज्यादा महत्व नहीं रहा इसलिए यह पार्टी छोड़ना की घोषणा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट ने कहा ओलपिंक पदक का घाव भरने में लगेगा वक्त
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को सामने आयेंगे.