Thursday, October 24, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा से असिस्टेंट प्रोफेसर्स का दूसरी बार मंगवाया गया पैनल

हरियाणा से असिस्टेंट प्रोफेसर्स का दूसरी बार मंगवाया गया पैनल

असिस्टेंट प्रोफेसर्स की कमी को दूर करने के लिए हरियाणा से दूसरी बार डेपुटेशन पैनल मंगवाया गया है. दरअसल,  पंजाब की ओर से पैनल भेजने से इंकार करने के बाद हरियाणा से ये पैनल मंगवाया गया है. प्रदेश के चार सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफसर्स की कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि पहली बार इस साल के जून के अंतिम सप्ताह में भी हरियाणा से 21 असस्टिटेंट प्रोफेसर्स के पैनल की मांग की गई थी. इन 21 सीटों के लिए हरियाणा से 56 आवेदन  प्राप्त हुए थे. आवेदन को शार्टलिस्ट कर 24 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इनमें से 14 को नियुक्ति के लिए चुना गया था, लेकिन अभी तक इनकी नियुक्ति नहीं की गई है.

फिर दूसरी बार चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा से 18 असिस्टेंट प्रोफेसर के पैनल की दोबारा मांग की है, जिसके लिए 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. डेपुटेशन पर आने के लिए हरियाणा में पांच साल से  ज्यादा समय से सेवाएं दे रहे असिस्टेंट प्रोफेसर ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के बाद प्रशासन की ओर से  उन्हें शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उच्चतर शिक्षा विभाग चंडीगढ़ में अंतिम नियमित भर्ती वर्ष 2013 में हुई थी. 11 सालों  से प्रोफेसर की सेवानिवृत्ति होने से कई विषयों की पढ़ाई शहर के कालेजों में बंद हो चुकी है और प्रति वर्ष सरकारी कालेजों में में सीटों में भी कटौती की जा रही है.

शिक्षा विभाग ने छात्रों की गिरती संख्या को देखकर साल 2023 में यूपीएससी से 221 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, जिसे केंद्र ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में प्रशासन डेपुटेशन पर असिस्टेंट प्रोफेसरों को बुलाकर पढ़ाई जारी रख रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने से लोगों के घरों में घुसा पानी
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular