India Pakistan Trade: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में खट्टास आ गई है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं जिनमें सिंधु नदी के पानी रोके जाने से लेकर भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस को बंद करने की बात शामिल है. वहीं बौखलाए पाकिस्तान ने आलतू-फालतू बोलकर खुद अपनी ही अर्थव्यवस्था को चौपट करने की मंशा बना ली है.
India Pakistan Trade: पाकिस्तान ने खुद ही अपने पैर पर दे मारी कुल्हाड़ी
हाल ही में पाकिस्तान ने वायु क्षेत्र को भारतीय विमानों के लिए बंद करने की घोषणा की. पाकिस्तान को ऐसी उम्मीद थी कि ऐसा करके वह भारत को झटका देगा. लेकिन खुद इससे पाकिस्तान को ही नुकसान होगा. भारतीय विमान अब पाकिस्तान के वायुक्षेत्र की जगह किसी दूसरे रास्ते को अपना रहे हैं. इससे एक देश के ऊपर से जाने गुजरनेवाली फ्लाइट को जो चार्ज देना पड़ता है, पाकिस्तान को इसका सीधा-सीधा नुकसान होगा. एक पाकिस्तानी यूजर ने पाकिस्तान की जगह दूसरे रूट से भारतीय विमान के उड़ान भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ‘और लो पंगा’.
पाकिस्तान को होगा वित्तीय नुकसान
पाकिस्तानी यूजर के इस पोस्ट पर नरेन मेनन के नाम के एक अन्य यूजर ने उस पर कमेट करते हुए लिखा है कि इससे सीधा पाकिस्तान को वित्तीय नुकसान होगा. नरेन मेनन ने लिखा- पाकिस्तान ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एविएशन मार्केट से आ रही ओवरफ्लाइट चार्ज को गंवा दिया है. इससे उसे हर साल करोड़ डॉलर की कमाई हो रही थी. मेनन ने आगे लिखा- किसी जमीन पर सामूहिक रुप से ऐसी मूर्खता नहीं देखी होगी.
भारतीय विमानों को रोकना पाकिस्तान को पड़ेगा महंगा
नरेन मेनन ने कहा कि एक भारी संख्या में विमान भारत से खासकर पश्चिमी देशों की तरफ से जैसे यूरोपी और नॉर्थ अमेरिका में जाते हैं. ऐसे में भारतीय विमानों को रोकना पाकिस्तान को खुद ही काफी महंगा पड़ेगा.