Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी कर दि गए हैं। वहीं सेना की सभी फॉर्मेंशन्स को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के स्थल पर पहुंच गई है। सेना आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है।
वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की। इसके बाद इसके बाद शाह हमले वाली जगह पर पहुंचे।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया, भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
मृतकों के परिवार को 10-10 लाख देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
जम्मू कश्मीर सरकार ने हमले में हर मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन TRF ने ली है।