Friday, April 25, 2025
HomeदेशPahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 2 आतंकवादियों के घर...

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 2 आतंकवादियों के घर ध्वस्त; सेना प्रमुख पहुंचे जम्मू-कश्मीर

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हो गया है। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आसिफ शेख और आदिल थोकर के घरों को ध्वस्त किया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुरक्षा बल दो लश्कर आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों के अंदर तलाशी ले रहे थे, तभी आदिल के घर अंदर पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया। वहीं इस हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया।

वहीं भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए यहां पहुंचे हैं।

सूत्रों के मुताबिक आदिल ने 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान उसने टेरर कैम्प में ट्रेनिंग ली थी और पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटा था।

बता दें मंगलवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद  पुलिस ने थोकर और हमले को अंजाम देने वाले दो पाकिस्तानी नागरिकों-अली भाई और हाशिम मूसा-के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular