Monday, May 5, 2025
Homeबिहारबिहार में खुले मंच से ओवैसी की पाकिस्तान को चुनौती

बिहार में खुले मंच से ओवैसी की पाकिस्तान को चुनौती

Owaisi In Bihar: इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों अपनी कमर कस के चुनावी मैदान में उतर चुकी है. रविवार को AIMIM सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी मोतिहारी के ढाका पहुंचे, जहां के उच्च विद्यालय के ग्राउंड में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि  वक्त पाकिस्तान को समझाने का नहीं बल्कि माकूल जवाब देने का है.

Owaisi In Bihar:  पाकिस्तानी के हाथों अपनी बहन-बेटियों को विधवा होते कब तक देखेंगे 

ओवैसी ने कहा, कब तक पाकिस्तानी दहशतगर्दों के हाथों अपनी बहन-बेटियों को विधवा होते देखेंगे. पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ नफरत और गुस्से का माहौल है.

हमारी पार्टी भारत सरकार को पूरा समर्थन देगी

अपने संबोधन में ओवैसी ने कहा कि हम देश की हुकूमत से मांग करते हैं कि एक मजबूत एवं ठोस कार्रवाई कर इसके जिम्मेवार लोगों को सख्त सजा दे. हमारी पार्टी भारत सरकार को पूरा समर्थन देगी. पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 बेकसूर लोगों की उनके बच्चे और पत्नियों के आंखों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. इनमें ऐसे भी लोग शामिल थे, जिनकी छह दिन पहले शादी हुई थी.

26/11 की घटना हो या फिर कोई और आतंकी घटना, देश कब तक सहता व देखता रहेगा. देश में अभी गम और तकलीफ का माहौल है. ऐसे समय में जो लोग नफरत व जहर फैला रहे हैं देश उन्हें माफ नहीं करेगा. सांसद ने पहलगाम हमले में मारे गए सभी 26 लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की.

बीजेपी सरकार मुसलमानों से नफरत की बुनियाद पर यह काला कानून लायी

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के द्वारा पारित वक्फ कानून को काला कानून बताया. केंद्र की बीजेपी सरकार मुसलमानों से नफरत की बुनियाद पर यह काला कानून लायी है. इस कानून के द्वारा हमारे मजिस्द, कब्रिस्तान, इदगाह, मजार, खानकाह, धार्मिक शैक्षणिक संस्थानों को हमसे छीन लिया जायेगा. इस कानून से मुसलमानों को कोई फायदा मिलेगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular