Saturday, May 17, 2025
Homeदेशअयोध्या नगरी की तरह चमेगा रामराजा सरकार का शहर ओरछा

अयोध्या नगरी की तरह चमेगा रामराजा सरकार का शहर ओरछा

Orchha: मध्यप्रदेश का बुंदेलखंड अपनी विरासत के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के साथ-साथ वन्यजीवों और हैरिटेज को देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां पर आते हैं. यहीं पर स्थित है रामराजा सरकार की नगरी ओरछा. खुजराहो के बाद ओरछा का दूसरा स्थान है. साल भर यहां पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. अब रामराजा सरकार की नगरी को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने के लिए रामराजा लोक का निर्माण हो रहा है.

Orchha: ओरछा को मिलेगा हैरिटेज लुक 

ओरछा को वर्ल्ड हैरिटेज सिटी में शामिल करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सरकार की ओर से पहले चरण के लिए 200 करोड़ रुपए पेश किए गए हैं. पहले चरण का काम चल रहा है और अब दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. यहां की सडकों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. बेतवा नदी के घाटों, विशाल दरवाजे, छतरियों और महलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

All About City Of Temple Orchha In Madhya Pradesh In Hindi

श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई व्यवस्थाएं

राजाराम सरकार की नगरी को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कई निर्माण कार्य पहले चरण के अंतर्गत किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरे चरण में ओरछा को सजाया संवारा जाएगा. जबकि पहले चरण में ओरछा को हेरिटेज लुक देने के लिए बुनियादी काम किए गए हैं. रामराजा लोक के पहले चरण में जहां मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया, तो यहां आने वाले श्रृद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई व्यवस्थाएं की गईं. इसके अलावा मंदिर परिसर के आसपास की अव्यवस्थित दुकानों को हटाया गया.

मध्य प्रदेश के ओरछा की खूबसूरती तस्वीरों में | टाइम्स ऑफ इंडिया ट्रैवल

सरकार की क्या है तैयारी 

मध्यप्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दो सालों में रामराजा सरकार की ओरछा नगरी वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा हासिल हो. इस संकल्प के साथ हम अगले 2 साल में ओरछा का स्वरूप बदलने की तैयारी में है. ओरछा को हेरिटेज सिटी का लुक देने के लिए लिए कई कार्य किए जा रहे हैं और कई कार्य प्रस्तावित हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular