Tuesday, November 25, 2025
HomeहरियाणाOperation Trackdown : सीआईए ने फिरौती व जान से मारने की धमकी देने...

Operation Trackdown : सीआईए ने फिरौती व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को किया गिरफ्तार 

कुरुक्षेत्र पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत फिरौती व जान से मारने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत फिरौती व जान से मारने के मामले में आरोपी आरोपी सुखविंदर उर्फ़ सुखी वासी कुरुक्षेत्र को अदालत से प्रोडक्टशन वारंट लेकर मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 अक्टूबर 25 को थाना सदर थानेसर पुलिस दी अपनी शिकायत में अंग्रेज पाल वासी खेडी मारकंडा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिंनाक 4 अक्टूबर की शाम को समय करीब 8 बजे उसके पास अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आई। फ़ोन करने वाले ने उससे रुपये मांगे और 2-3 दिन का समय दिया। कुछ दिन बाद उसके पास जब दोबारा कॉल आई तो उसने पैसे देने से मना कर दिया । इसके बाद आरोपी ने उसको काल करके जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई।

17 नवम्बर को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक प्रवेश कुमार, कर्मबीर सिंह, रणदीप, कुलदीप व सिपाही सतवीर की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत फिरौती व जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी सुखविंदर उर्फ सुखी वासी कुरुक्षेत्र को अदालत से प्रोडक्टशन वारंट लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

RELATED NEWS

Most Popular