Monday, May 12, 2025
Homeदिल्लीतीनों सेना प्रमुखों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस : पाकिस्तान को दी सख्त...

तीनों सेना प्रमुखों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस : पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी- ‘याचना नहीं अब रण होगा’

सेना के तीनों सेना प्रमुखों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत पाकिस्तान के बीच बनी मौजूदा स्थिति पर जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस एयर मार्शल एके भारती, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा ने की।

ब्रीफिंग की शुरुआत रामधारी सिंह दिनकर की कविता .याचना नहीं अब रण होगा’ से हुई। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज के मलबे की क्लिप भी दिखाई। साथ ही पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया।

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में हमने टेरर कैंप्स को तबाह किया। 7 मई को हमने केवल आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था लेकिन अफसोस ये है कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकवाद का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपना बना लिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए इसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। यह लड़ाई अपने स्वरूप में अनूठी थी। अगली लड़ाई का तरीका अलग होगा। हमें बस दुश्मन से एक कदम आगे रहना है।

एयर मार्शल एके भारती ने  रामचरित मानस की एक चौपाई पढ़ी। उन्होंने कहा, ‘विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।।

डीजीएमओ, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा,  हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था।पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था

यहां देखें पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular