Rohtak News : रोहतक पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत युवक को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। युवक से कुल 66 पव्वे शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी थाना आर्य नगर पीएसआई बिजेन्द्र ने बताया कि मुख्य सिपाही देवेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गांधी कैम्प मार्केट नजदीक चाउमीन चौक के पास गश्त में मौजूद थी। इसी दौरान युवक को शक के आधार पर काबू किया गया।
युवक की पहचान जतिन पुत्र चरणजीत निवासी गांधी कैम्प के रूप में हुई। युवक के पास से 66 पव्वे शराब बरामद हुई। युवक के खिलाफ अभियोग संख्या 266/2025 अंकित किया गया।

