रोहतक पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत युवक को नशीले पदार्थ सहित काबू किया गया है। युवक के पास से 786 ग्राम अफीम बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ उप.नि अश्वनी कुमार ने बताया कि स.उप.नि. धर्मबीर के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त में मौजूद थी। इसी दौरान शक के आधार पर काहनौर के पास स्थित ढाबे के पास से युवक को नशीले पदार्थ सहित काबू किया गया। युवक की पहचान अंकित पुत्र जसबीर निवासी सुडाना के रुप में हुई।
तलाशी लेने पर युवक के पास 786 ग्राम अफ़ीम बरामद हुआ है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कलानौर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

