Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणाभिवानीNMMSS Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 17 नवम्बर को आयोजित होगी...

NMMSS Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 17 नवम्बर को आयोजित होगी परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना(NMMSS) परीक्षा नवम्बर-2024 का आयोजन 17 नवम्बर, 2024 (रविवार) को किया जा रहा है। इस परीक्षा हेतु 20 अगस्त से 10 अक्तूबर, 2024 तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  www.bseh.org.in  एवं SCERT Gurugram, Haryana की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना (NMMSS) परीक्षा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढऩे वाले प्रतिभाशाली गरीब छात्र/छात्राओं का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है। इसके तहत पूरे प्रदेश भर से 2337 पात्र विद्यार्थियों का चयन करने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 17 नवम्बर, 2024 (रविवार) को करवाया जाएगा। इस योजना में चयनित हुए छात्र/छात्राओं को कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के लिए प्रतिमास 1000/-रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।

डॉ. यादव ने आगे बताया कि इस परीक्षा हेतु वहीं विद्यार्थी पात्र होंगे जोकि राज्य के सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हों तथा उन्होंने सातवीं कक्षा की परीक्षा सरकारी विद्यालयों से पिछले वर्ष पास की हो। परीक्षा के आवेदन के लिए विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम व जन्म तिथि आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र में दी गई जानकारी स्कूल के रिकार्ड अनुसार होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए विवरण पुस्तिका परिषद की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 9289911400 पर सम्पर्क कर सकते है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular