Sridevi: अपने दौर की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अब अपने चाहने वालों के बीच नहीं हैं. अपनी खूबसूरती और अदाकारी से श्रीदेवी ने हर किसी का दिल जीत लिया. भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी वो अपने चाहने वाले फैंस के दिलों में जिंदा हैं. श्रीदेवी की जैसी अदाकारा आज के दौर में होना नामुमकिन है.
श्रीदेवी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं. उनकी 34 साल पहले रिलीज हुई फिल्म लम्हे एक बार फिर से 21 मार्च 2025 को री-रिलीज होने जा रही है.
अनिल कपूर ने जाहिर की खुशी
अभिनेता अनिल कपूर ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लम्हे के रिलीज होने की जानकारी दी है. अनिल कपूर ने पोस्ट में लिखा, तब भी टाइमलेस थी अभी टाइमलेस है. 21 मार्च को देखें लम्हे.
श्रीदेवी (Sridevi) ने निभाया था डबल रोल
साल 1991 में यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म लम्हे में प्रेम, लालसा और भाग्य के विषयों को साहसिक और अविस्मरणीय तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया गया था. फिल्म में वीरेन के रूप में अनिल का प्रभावशाली अभिनय था – एक ऐसा व्यक्ति जो अतीत और वर्तमान के बीच फंसा हुआ है और एक अपरंपरागत प्रेम कहानी में उलझा हुआ है. यश चोपड़ा द्वारा निर्मित और हनी ईरानी व राही मासूम रजा द्वारा लिखित इस प्रोजेक्ट में श्रीदेवी का डबल रोल (मां और बेटी दोनों) रहा.
Some love stories never fade… 💖✨ Experience the timeless magic of Lamhe back on the big screen!
Experience Lamhe at selected PVR INOX cinemas from Mar 21!
.
.
.@yrf @AnilKapoor @AnupamPKher #Lamhe #TimelessClassics #YashChopra #AnilKapoor #Sridevi pic.twitter.com/1h3w8GMK16— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) March 18, 2025