रोहतक : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला की सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के साथ साथ गांव की स्वच्छता, महिलाओं के स्वास्थ्य, गांव के विकास में उनकी भूमिका और पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ गांवों में समय समय पर होने वाले सरकारी आयोजनों के प्रति बारे में जागरूक किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक ने ये जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में 8 मार्च को जिलाभर की ग्राम पंचायतों में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जल एवं स्वच्छता पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस अभियान के दौरान मुख्यतः: जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व पी.आर.आई. की विशेष भूमिका रहेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। कार्यक्रमों में बताया जाएगा कि सरकारी योजनाओं को गांवों में और अधिक बेहतर ढंग से किस प्रकार अमलीजामा पहनाया जा सकता है ताकि गांवों का अधिक अधिक विकास हो सके।