Sunday, July 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकओमेक्स सिटी को किया जाएगा टेकओवर : परिवेदना समिति की बैठक में...

ओमेक्स सिटी को किया जाएगा टेकओवर : परिवेदना समिति की बैठक में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने सुनीं शिकायतें

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने ओमेक्स सिटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे नगर निगम को ओमेक्स सिटी ने आधारभूत ढांचे के विकास के लिए लंबित लगभग 6 करोड़ 40 लाख रुपये की धनराशि का शीघ्र भुगतान करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में 11 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे तत्परता व कुशलता के साथ कार्य करें।

वित्त मंत्री जेपी दलाल स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, भाजपा के वरिष्ठ नेता शमशेर खरकड़ा, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, आशा शर्मा, रेनू डाबला, एडवोकेट अनीता बुधवार भी उपस्थित रही।

वित्त मंत्री ने ओमेक्स सिटी के विरुद्ध शिकायतकर्ता की सुनवाई करने के उपरांत निर्देश दिए कि ओमेक्स सिटी द्वारा मेंटेनेंस फीस भी नहीं ली जायेगी तथा ओमेक्स सिटी को रेरा में शामिल करने की कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। नगर निगम द्वारा ओमेक्स सिटी में जन सुविधाओं की कमी के संदर्भ में डीपीआर तैयार की गई थी, जिसके तहत ओमेक्स सिटी को 10.25 करोड़ रुपये की राशि नगर निगम को जमा करवानी थी। राशि का भुगतान होने पर नगर निगम द्वारा ओमेक्स सिटी को टेकओवर किया जायेगा तथा नागरिकों को सुविधाएं प्रदान की जायेगी।

अप्रूवड नक्शे के अनुसार एक माह में निर्माण कार्य में बदलाव करवाएं

जेपी दलाल ने सेक्टर 37 निवासी राजकुमार यादव की शिकायत की सुनवाई करते हुए बिल्डर को निर्देश दिए कि वे अप्रूवड नक्शे के अनुसार एक माह में निर्माण कार्य में बदलाव करवाये। उन्होंने खेड़ी साध निवासी विक्रम की शिकायत के संदर्भ में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के हवाले से कहा कि प्राधिकरण द्वारा लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने बारे आगामी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने मोखरा निवासी संजय की शमशान घाट से संबंधित शिकायत के संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में उपमंडलाधीश तथा जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति के दो गैर सरकारी सदस्यों की समिति गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह समिति इस समस्या का समाधान करवाये।

उन्होंने लाखनमाजरा निवासी ओम प्रकाश की नाले को पक्का करवाने से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि नाले को पक्का करवाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को नाले की सफाई करवाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री बनने का सपना कोई भी व्यक्ति देख सकता

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक को घर बैठे योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। प्रदेश सरकार द्वारा विकसित देशों की तर्ज पर प्रदेश में आदर्श ऑनलाइन व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि नागरिकों को घर बैठे योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिले और उन्हें कार्यालयों में न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को दुरुस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के संदर्भ में कहा कि मुख्यमंत्री बनने का सपना कोई भी व्यक्ति देख सकता है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा करवाये जा रहे जनहित के कार्यों के मद्देनजर प्रदेश की जनता भाजपा को समर्थन का मन बना चुकी है

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular