Tuesday, January 13, 2026
Homeखेल जगतOlympic Games : मनु भाकर का ओलंपिक में चयन, ट्रायल में टॉप...

Olympic Games : मनु भाकर का ओलंपिक में चयन, ट्रायल में टॉप पर रहीं

Olympic Games : हरियाणा की शूटर मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक के लिए चयन हो गया है। वह 10 मीटर, 50 मीटर और मिक्स डबल्स इवेंट में भाग लेंगी।

वहीं ओलंपिक के लिए चयन होने पर मनु भाकर ने कहा, वे देश के लिए गोल्ड मेडल जितने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाएंगी और हर हाल में देश को झोली में पदक डालने का काम करेंगी।

बता दें कि भोपाल में हुए ट्रायल में मनु भाकर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मनू ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर रेंज एयर पिस्टल में ट्रायल में 8 में से चार में सफलता हासिल पाई थी। मनु दोनों ही इवेंट में किए गए ट्रायल में शीर्ष पर रहीं।

RELATED NEWS

Most Popular