Friday, February 28, 2025
Homeहरियाणारोहतकप्रो-एक्टिव मोड से बनेगी वृद्धावस्था पेंशन: परिवार पहचान पत्र को अपडेट व...

प्रो-एक्टिव मोड से बनेगी वृद्धावस्था पेंशन: परिवार पहचान पत्र को अपडेट व बैंक खाते को एक्टिव रखें नागरिक

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों की प्रो-एक्टिव मोड से वृद्धावस्था पेंशन भत्ता शुरू किया जा रहा है। नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाए तथा बैंक खाते को एक्टिव रखें ताकि पात्रता शर्तें पूर्ण होने पर वृद्धावस्था पेंशन ऑटोमेटिक रूप से शुरू हो सके।

नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित में समाधान शिविर में नगराधीश अंकित कुमार के साथ नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस पेंशन की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। अब नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाए तथा बैंक खाते को एक्टिव रखें। मतदाता पहचान पत्र में 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा 3 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले पात्र व्यक्तियों की प्रो-एक्टिव मोड से वृद्धावस्था पेंशन बन रही है। उन्होंने दिव्यांग पेंशन के संदर्भ में कहा कि सरकार द्वारा 60 प्रतिशत दिव्यांगता के आधार पर दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित में समाधान शिविर में शिकायतें सुनते हुए।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने नेहरू कॉलोनी में गंदे पानी की पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों को शुद्घ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने पुराने मकान की मरम्मत से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि अंबेडकर आवास योजना के तहत पात्रता के अनुसार लाभ दिलवाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय शिव कॉलोनी निवासी सीमा की दयालु योजना की राशि दिलवाने से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा शिकायतकर्ता के परिजन के खाते में हस्तांतरित की गई 3 लाख रुपए की राशि को शिकायतकर्ता को दिलवाने के लिए कार्रवाई करें। परिवार पहचान पत्र एक होने की वजह से शिकायतकर्ता के बैंक खाते में पेंशन हस्तांतरित होने की बजाए यह राशि उनके परिजन के खाते में डाली गई है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे विभागों के आपसी मुद्दों का समाधान शिविर में हल निकालें।

समाधान शिविर में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण मुंजाल, पुलिस निरीक्षक रोशन लाल, सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महावीर गोदारा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज, सहायक रोजगार अधिकारी मोनिका सिंह, नगर निगम से अमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा भाजपा के प्रतिनिधि एडवोकेट अंकुश आदि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular