Wednesday, September 17, 2025
Homeटेक्नोलॉजीOla Electric : ओला ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster को लॉन्च किया,...

Ola Electric : ओला ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster को लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 74,999 रुपये

Ola Electric : स्वतंत्रता दिवस पर देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी पहली ई-मोटरसाइकिल सीरीज Roadster (रोडस्टर) लॉन्च कर दी है। ये बाइक कुल तीन वेरिएंट रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो में पेश की गई है। शुरुआती कीमत 74,999 रुपये तय की है।

कंपनी के ‘संकल्प 2024’ इवेंट में सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि रोडस्टर प्रो की डिलीवरी अगले साल दिवाली से शुरू होगी। जबकि रोडस्टर एक्स और रोडस्टर जनवरी 2025 से उपलब्ध होंगी।

RELATED NEWS

Most Popular