Tuesday, March 4, 2025
Homeव्यापारOLA Electric 5 महीने में दूसरी बार कर रहा है कर्मचारियों की...

OLA Electric 5 महीने में दूसरी बार कर रहा है कर्मचारियों की छंटनी

इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने वाली OLA Electric एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी करने वाला है. सूत्रों की माने तो इस बार कंपनी 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है. 5 महीने में दूसरी बार कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है. इससे पहले नवंबर 2024 में ओला ने 500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला था.

OLA Electric की 5 महीने में दूसरी बार कर्मचारियों की छंटनी

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ”हमने अपने फ्रंट-एंड ऑपरेशंस को पुनर्गठित और स्वचालित किया है, जिससे मार्जिन में सुधार हुआ है, लागत कम हुआ है और ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिला है. जबकि बेहतर प्रोडक्टिविटी के लिए गैर-जरूरी रोल खत्म किए गए हैं.”

आपको बता दें कि 5 महीने के भीतर ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है जब कंपनी की ओर से ये छंटनी हो रही है. ओला इलेक्ट्रिक ने EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) मार्जिन को लगभग 10 परसेंट तक बढ़ाने के लिए रणनीतिक कदम उठाए हैं. इसके साथ ही इन्वेंट्री मैनेजमेंट और ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा में सुधार किया गया है.

दूसरी ओटोमोबाइल कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना 

ओला इलेक्ट्रिक को पारंपरिक ऑटोमोबाइल कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने फरवरी में 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और बाजार में 28 प्रतिशत हिस्सेदारी दर्ज की है. लेकिन वाहन पंजीकरण डेटा के अनुसार, फरवरी में केवल 8,390 ओला ईवी वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है.

शेयर में गिरावट जारी

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में भी गिरावट जारी है. अगस्त 2024 में आईपीओ लॉन्च के बाद से कंपनी के शेयर 60 प्रतिशत तक गिर चुके हैं. कंपनी इन दिनों घाटे में चल रही है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular