Tuesday, September 23, 2025
Homeहरियाणारोहतकराजीव गांधी स्टेडियम में ‘Run Rohtak Run 2025’ की ऑफ़िशियल टी-शर्ट लॉन्च

राजीव गांधी स्टेडियम में ‘Run Rohtak Run 2025’ की ऑफ़िशियल टी-शर्ट लॉन्च

रोहतक : आने वाले 2 नवम्बर 2025 को ‘स्वस्थ रोहतक, नशा मुक्त और अपराध मुक्त समाज’ के संकल्प के साथ आयोजित होने जा रहा ऐतिहासिक मैराथन “Run Rohtak Run – 2025” की ऑफ़िशियल टी-शर्ट और लोगो का शुभारंभ आज राजीव गांधी खेल स्टेडियम रोहतक में किया गया।

इस मौके पर Rohtak Runners Group के लगभग सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी धावकों ने हाथों में नई टी-शर्ट उठाकर सामूहिक फोटो खिंचवाई और उसके बाद टी-शर्ट पहनकर स्टेडियम ट्रैक पर दौड़ लगाई। इस दौड़ के साथ Run Rohtak Run की ऑफ़िशियल लॉन्चिंग का आग़ाज़ हुआ। इस अवसर पर बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक एवं रोहतक रनर्स ग्रुप के धावक अरविंद पाल दहिया ने कहा की सभी को नशे और अपराध के खिलाफ हो रही एक मैराथन दौड़ में भाग लेना चाहिए और फिट रहने का सन्देश दिया।

Run Rohtak Run – 2025 का आयोजन Rohtak Bazaar Newspaper & Magazine द्वारा किया जा रहा है। इस मैराथन का उद्देश्य है – “Fit Rohtak, Safe Rohtak – Nasha Mukt, Apradh Mukt Samaj” का संदेश देना और स्वास्थ्य, फिटनेस एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना।

मैराथन में तीन कैटेगरी होंगी, जिसमें 2.5 किमी फैमिली फन रन, 5 किमी यूथ रन और 11 किमी चैलेंज रन शामिल हैं।
हर प्रतिभागी को मिलेगा – टी-शर्ट, मेडल, रिफ्रेशमेंट और ई-सर्टिफिकेट। साथ ही विजेताओं को लाखों के इनाम और आकर्षक गुडीज़ दिए जाएँगे।

Run Rohtak Run – 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इच्छुक प्रतिभागी हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:  www.runrohtakrun.com

कार्यक्रम में Rohtak Runners Group के धावक अरविन्द पाल दहिया, चंद्रपाल बनवाला, गजेंदर मल्होत्रा, लक्ष्य कपूर, विपिन सहारन, संजय ठाकुर, नरेंद्र, रणबीर मलिक,रवीन्द्र सिवाच, तुलसी लखेरा, जितेंद्र हुडा, अजय मलिक, परवीन जांगड़ा, सुमेर, संजय कुमार, अशोक यादव, ए एम एस फिजिकल एकेडमी के कोच रोहित राठी, सोनू,शेट्टी,गौतम,युद्धवीर, वंश, देवांश, आदित्य, मुनीश, कार्तिक, सचिन, सुमित, रौनक, देवेश, सुधांशु, गौरव, नरपेंद्र, प्रिंस, आर्यन, विकास, तनुज, हर्ष पंचाल और रीना आदि ने भाग लिया।

RELATED NEWS

Most Popular