Wednesday, December 17, 2025
Homeहरियाणारोहतकअधिकारी धुंध के मौसम के दृष्टिïगत सडक़ सुरक्षा के करें सभी प्रबंध...

अधिकारी धुंध के मौसम के दृष्टिïगत सडक़ सुरक्षा के करें सभी प्रबंध :- उपायुक्त सचिन गुप्ता

विभाग की वजह से सडक़ दुर्घटना में जनहानि होने पर विभाग के विरुद्घ होगी एफआईआर दर्ज

रोहतक: उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सडक़ निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे धुंध के मौसम के दृष्टिïगत यह सुनिश्चित करें कि सडक़ सुरक्षा के सभी प्रबंध पूर्ण हो। यदि किसी विभाग की कमी की वजह से सडक़ दुर्घटना में जनहानि होती है तो संबंधित विभाग के विरुद्घ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सडक़ सुरक्षा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग सडक़ों की मार्किंग, सेंट्रल वर्ज पर पेंट, लाइटें दुरुस्त करवाये तथा सडक़ों के किनारे उगी प्राकृतिक घास की सफाई करवाये ताकि सडक़ दुर्घटनाएं रोकी जा सके।

उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय राजमार्ग तथा पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी वाहन गलत दिशा में न चले तथा सडक़ पर अवैध पार्किंग न हो। राष्टï्रीय राजमार्ग पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के चालान किए जाये। उन्होंने गत वर्ष तथा वर्तमान वर्ष के दौरान हुई सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी सडक़ दुर्घटनाओं को कम से कम करने के लिए कार्य करें।

सचिन गुप्ता ने कहा कि अधिकारी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के सख्ती के सााि चालान करें। निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वालों, ऑवर लॉडिंग करने वालों, सीट बेल्ट इत्यादि का प्रयोग न करने वालों के चालान किए जाये। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सडक़ दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। अधिकारी राष्टï्रीय राजमार्गों के अवैध कटों को तुरंत बंद करवाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि विभाग की कमी की वजह से कोई सडक़ दुर्घटना न हो। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में लगाये गए सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाये।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी लाखनमाजरा में सडक़ को आवागमन के लिए ठीक करें। शहर में नाके के स्थान पर रखें गए सीमेंट के पाइप को तुरंत हटाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्रैश संभावित एरिया में संकेत चिन्ह लगाये तथा ब्लैक स्पॉट के स्थानों पर दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, अधीक्षक अभियंता विजेंद्र नरवाल, शिवराज, बलराज के अलावा संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर, सोनीपत, भिवानी व हिसार के परियोजना अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में जुड़े।
RELATED NEWS

Most Popular