Long Upay: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बेहद ही खास माना जाता है. 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि शुरु हो रहे हैं. इन दिनों मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के उपाय करते हैं. इन्ही में से एक हैं लौंग का उपाय. पूजा में मां दुर्गा को लौंग अर्पित करना बेहद ही शुभ माना जाता है.
लौंग की तेज खुशबू से नकारात्मक उर्जा खत्म होती है और सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने के लिए लौंग अर्पित करने से कई चमत्कारी फल प्राप्त होते हैं.
मां को कैसे करें लौंग अर्पित (Long Upay)
- एक लाल कपड़े में कुछ लौंग लपेट लें.
- इस लाल कपड़े को माता दुर्गा के चरणों में रखें.
- आप लौंग को घी में भूनकर भी चढ़ा सकते हैं.
- लौंग चढ़ाते समय मन में माता दुर्गा का ध्यान करें.
मनवांछित फल पाने के लिए लौंग के कुछ उपाय
धन पाने के लिए- एक लाल कपड़े में 2 लौंग, 5 इलायची और 5 सुपारी बांधकर मां दुर्गा के सामने अर्पित करें.
नकारात्मक उर्जा दूर करने के लिए- घर की नकारात्मक उर्जा दूर करने के लिए लौंग और कपूर जलाकर पूरे घर में उसकी धूप फैलायें.
नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए- रोजाना एक जोड़ा लौंग अपने सिर पर से सात बार घुमाकर मां दुर्गा को अर्पित करें.
राहू केतु के प्रभाव से बचने के लिए- राहू और केतु के प्रभाव से बचने के लिए रोजाना एक जोड़ा लौंग शिवलिंग पर अर्पित करें.
लौंग चढ़ाने से मिलते हैं ये प्रभाव
- नकारात्मक ऊर्जा का नाश – लौंग की तीखी खुशबू वातावरण को शुद्ध करती है और बुरी शक्तियों को दूर भगाती है.
- धन प्राप्ति– मां दुर्गा को लौंग चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और समृद्धि आती है.
- रोगों-बीमारियों से मुक्ति – लौंग में औषधीय गुण होते हैं, जिससे इसे चढ़ाने से बीमारियां दूर होने का विश्वास किया जाता है.
- मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं – माता रानी को लौंग अर्पित करने से इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.
- सुरक्षा– लौंग बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचाव करती है.