Mounjaro : भारत में आजकल मोटापे से ग्रसित लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी दुख व्यक्त कर चुके हैं. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस विषय पर अपनी राय व्यक्त करते हुए मोटापे को कंट्रोल करने के लिए कम तली हुई चीजों को खाने की सलाह दी थी.
भारत में बढ़ते मोटापे को कम करने के लिए अमेरिकी दवा कंपनी Eli Lilly ने भारत में Mounjaro नाम की दवा लॉन्च की गई है. इस दवा की कीमत 14 हजार रुपए से लेकर 17 हजार रुपए प्रति माह के बीच होगी.
कितनी होगी Mounjaro की कीमत
भारत में मौनजारो की कीमत 2.5mg और 5mg शीशियों की कीमत 3,500 रुपए और 4,375 रुपए रखी गई है. यह दवाई इंजेक्शन के रुपए में उपलब्ध होगी जिसे सप्ताह में एक बार लेना होगा. अमेरिकी बाजार में यह दवाई काफी महंगी 86, 315 रुपए प्रति माह की कीमत में मिलती है लेकिन Eli Lilly ने भारत में इसे सस्ती दर पर लॉन्च किया है.
कैसे काम करती है ये दवा
मौनजारो दवा शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने, भूख कम करने और पाचन प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करती है, जिससे व्यक्ति को ज्यादा समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है. इससे व्यक्ति के खाने की खुराक कम हो जाती है और धीरे-धीरे वो पतला होने लगता है.
शहरों में तेजी से बढ़ता मोटापा
मोटापे की समस्या शहरों में तेजी से बढ़ रही है. शहरी इलाकों में पुरुषों में 29.8 प्रतिशत मोटापे से ग्रस्त हैं, जबकि गांवों में यह 19.3 प्रतिशत है. वहीं महिलाओं की बात की जाये तो शहरों में 33.2 प्रतिशत महिलायें मोटी है, जबकि ग्रामीण इलाकों में 19.7 प्रतिशत महिलाओं में मोटापा है. शहरों की बदलती लाइफस्टाइल और जंकफूड्स के कारण मोटापे की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.