गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : पोस्ट ऑफिस के पासपोर्ट सेवा केंद्र में रोजाना मिलने वाले अप्वाइंटमेंट की संख्या में घटोतरी की गई है। इस संख्या को अब 60 से घटाकर 50 कर दिया गया है। अब रोजाना अन्य दस लोगों को यह अप्वाइंटमेंट नहीं मिल सकेगी। अब रोजाना 40 पासपोर्ट तो 10 पीसीसी के लिए अपवाइंटमेंट दी जाएगी। हालांकि पिछले साल इसमें बढ़ोतरी इसलिए की गई थी, कि आने वाली भीड़ से निपटा जा सकें। लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जबकि उस समय अलग से एक काउंटर तक बनाया गया था।
मुख्य डाकघर परिसर स्थित भवन में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र को बदला गया है। पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र का केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल (रिटायर) वीके सिंह ने 2018 में उद्घाटन किया था। विदेश मंत्रालय एवं भारतीय डाक विभाग संयुक्त रूप से सेवा केंद्र का संचालन करता है। मुख्य डाकघर परिसर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत में केवल 30 अप्वाइंटमेंट होते थे। अप्रैल 2020 में कोविड के चलते यहां अप्वॉइंटमेंट की संख्या 50 के बजाय 43 तक सीमित कर दी थी। इस दौरान कुछ माह काम भी प्रभावित रहा था। लेकिन अब सुचारू रूप से आमजन को यहां सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं पोस्ट ऑफिस के बाहर व अंदर अलग से साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
प्रतिदिन 10 पीसीसी के लिए मिल रही अप्वाइंटमेंट
विदेश जाने के लिए जिनका वीजा लगा होता था उन्हें पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) की जरूरत होती है। इसी तरह से जिनका पासपोर्ट होता था, लेकिन एड्रेस में बदलाव होने की स्थिति में उन्हें पुलिस क्लीयरेंस कराना होता है। ऐसे लोगों को अपने साथ एड्रेस प्रूफ से संबंधित दस्तावेज साथ लेकर आना अनिवार्य होता है। पहले पासपोर्ट की तरह पीसीसी के लिए भी गुरुग्राम या फिर दिल्ली जाना होता था। पिछले वर्ष से पीसीसी क शुरुआत भी पासपोर्ट सेवा केंद्र में हो गई है। यहां प्रतिदिन 10 पीसीसी के लिए अप्वॉइंटमेंट हो रहे है। इस तरह से पासपोर्ट सेवा केंद्र में नियमित अप्वाइंटमेंट कराने वालों को संख्या 70 तक होने लगी है। इसलिए भी कार्यालय को बदला गया है।। जिससे आमजन को आने जाने व अन्य किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
पिछले साल अक्तूबर में ही अप्वाइंटमेंट की संख्या को 50 से बढ़ाकर 60 किया गया था। लेकिन अब यह संख्या वापस ही 50 हो गई है।– दीपक मल्होत्रा, पोस्ट मास्टर, डाक विभाग