Tuesday, March 25, 2025
Homeदुनियाअब भारत से न्यूजीलैंड जाना हुआ और भी आसान

अब भारत से न्यूजीलैंड जाना हुआ और भी आसान

India-New Zealand flight: अब भारत से न्यूजीलैंड के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरु होने वाली है. ये सेवा आगामी तीन सालों के भीतर शुरु हो जाएगी. भारत की जानी मानी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ कोड शेयर की साझेदारी की है.

दोनों एयरलाइन्स कंपनी ने कोडशेयर साझेदारी पर हस्ताक्षर किए (India-New Zealand flight)

बुधवार 19 मार्च को दोनों एयरलाइन्स ने कोडशेयर साझेदारी पर हस्ताक्षर कर दिया है. इस कोडशेयर साझेदारी के साथ ही भारत से न्यूजीलैंड के लिए जाना आसान हो जाएगा. एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड बहुत जल्द भारत, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 16 नए कोडशेयर की स्थापना कर सकती है. कोडशेयर साझेदारी होने की वजह से एयरलाइन्स को अच्छा-खासा मुनाफा हो जाता है. ऐसे में अपने अपने यात्रियों को एक ही टिकट पर अपने पार्टनर एयरलाइन पर बुक करने की अनुमति देता है.

वर्तमान में भारत और न्य़ूजीलैंड के बीच कोई डायेक्ट फ्लाइट नहीं है. इसलिए यात्रियों को वाया साउथ-ईस्ट एशिया और ऑस्ट्रेलिया से होकर गुजरना पड़ता है. इन सबके चलते कुल ट्रैवल टाइम 17 घंटे या उससे अधिक हो जाता है.

कोडशेयर के तहत यहां रुकेगी फ्लाइट 

कोडशेयर होने की वजह से यात्री दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई से सफर कर सकेंगे और सिडनी, मेलबर्न या सिंगापुर से ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, वेलिंगटन और क्वीन्सटाउन के लिए एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट्स से जुड़ सकेंगे. उदाहरण के लिए आपको न्यूजीलैंड के लिए पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु या चेन्नई से एयरइंडिया की फ्लाइट लेनी होगी.  एयर इंडिया आपको सिडनी, Melbourne या सिंगापुर में ड्रॉप करेगी. इसके बाद फिर यहां से आपको एयर न्यूजीलैंड द्वारा Auckland, Christchurch, wellington and queenstown पहुंचाया जाएगा.

कोडशेयर (MOU) के तहत एयर न्यूजीलैंड और एयर इंडिया 2028 के अंत तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू करने पर विचार करेंगे.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular