Tuesday, January 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअब 40 मिनट में दिल्ली-मेरठ तक का सफर : पीएम मोदी ने...

अब 40 मिनट में दिल्ली-मेरठ तक का सफर : पीएम मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने राजधानी दिल्ली को बड़ी सौगात दी। रविवार को उन्होंने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया। उन्होंने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी की। यात्रा के पीएम माेदी ने स्कूली बच्चों और अन्य लोगों से बातचीत की।

स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपए होगा

न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपए होगा तो वहीं प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है. ट्रेन का न्यूनतम किराया 20 रुपये है। उद्घाटन के बाद रव‍िवार शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

बता दें कि साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के 13 किलोमीटर के सेक्शन में से 6 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है जिसमें कॉरिडोर का प्रमुख स्टेशन आनंद विहार शामिल है। अभी साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच इस कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है जिसमें 9 स्टेशन हैं। अब स्टेशनों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular