Friday, September 12, 2025
Homeदिल्लीWeather Update : हरियाणा में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग...

Weather Update : हरियाणा में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और कोहरे का अलर्ट, जानें-वेदर का ताजा हाल

Weather Today : हरियाणा दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है। साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में कड़ाके की ठंड सुबह- शाम अपने रंग दिखा रही हैं। वहीं भारत मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसंबर से पंजाब और हरियाणा में भीषण कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। इन दोनों ही राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से केवल पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी राज्यों में लगातार शीत लहर और पाला जमने से सूखी ठंड से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा था।तापमान भी जमाव बिंदु के पास पहुंच गए थे। कमजोर पश्चिमी प्रणालीयों से मैदानी राज्यों में मौसम साफ और शुष्क बना रहा सम्पूर्ण इलाके में नमीं और बारिश नहीं पहुंच पा रही थी।

डॉ चंद्र मोहन ने बताया आने वाले दिनों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 22 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर 23 दिसंबर को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सम्पूर्ण इलाके में बादल वाही और सीमित स्थानों (पश्चिमी और दक्षिणी जिलों) पर बिखरे तौर पर हल्की बारिश बूंदा-बांदी (सर्दी की बरसात) की संभावना बन रही है। जो कृषि फसलों हेतु अमृत का काम करेंगी। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में नमीं की मात्रा में बढ़ोतरी से कोहरा पड़ेगा । जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में धीरे-धीरे दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी इसके अलावा 26 दिसंबर को एक मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में तीन चार दिनों तक बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही साथ ठंड का असली रूप कोल्ड बेव, कोहरा, और कोल्ड डे का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा।

देखिए कहां- कितना रहा तापमान

RELATED NEWS

Most Popular