Bihar AI course: अब बिहार के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पढ़ाई करने के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप बिहार में रहकर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करना चाहते हैं. बिहार की एक यूनिवर्सिटी में बहुत जल्द ही इसकी पढ़ाई शुरु की जाएगी. इसकी स्वीकृति भी मिल गई है.
Bihar AI course: मुंगेर विश्वविद्यालय में AI से होगी पढ़ाई
मुंगेर यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई की स्वीकृति मिली है. आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन में लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर सकते हैं. दिसंबर 2023 में ही मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति ने इसकी पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की थी. उस वक्त से इस दिशा में प्रयास हो रहे थे. इस कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा एक संस्थान से संपर्क किया गया था. संस्थान के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करने की सहमति जताई गई थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय के द्वारा पाठ्यक्रम शुल्क संरचना आदि तैयार कर उसे अनुमोदन के लिए राजभवन भेज दिया गया था. राजभवन से इसकी स्वीकृति मिल गई है. अब इसे उच्च शिक्षा निदेशालय को भी भेज दिया गया है.
कब से शुरु होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई
राजभवन के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई को लेकर स्वीकृति दे दी गई है. लेकिन अभी भी उच्च शिक्षा निदेशालय से सहमति प्राप्त होना बाकी है. यहां से सहमति मिलने के बाद ही विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिसके तहत विद्यार्थियों को न केवल एआई की शिक्षा दी जाएगी, बल्कि इसके साथ ही वेब डिजाइनिंग, ई-मार्केटिंग, डाटा एनालिसिस इत्यादि की पढ़ाई भी करवाई जायेगी.
राज भवन ने स्वीकृति देकर उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दिया
विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू करने के लिए पाठ्यक्रम के अलावा शुल्क संरचना तैयार कर राजभवन भेजा गया था. इसे राज भवन ने स्वीकृति देकर उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दिया गया. कुलसचिव ने कहा कि जैसे ही शिक्षा निदेशालय की तरफ से अनुमोदन मिलेगा इसके उपरांत विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में अगर आप भी तकनीक के सहारे अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो अब मुंगेर विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई कर सकते हैं.