Saturday, September 21, 2024
Homeशिक्षाअब हरियाणा के स्कूलों में विद्यार्थियों को करवाया जाएगा योग, शिक्षा विभाग...

अब हरियाणा के स्कूलों में विद्यार्थियों को करवाया जाएगा योग, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

Haryana News : योग शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही तनाव को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाता है। राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों का शिक्षा स्तर सुधारने के साथ ही शिक्षा विभाग उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर रखने के बाद शुरू लिए प्रयास कर रहा है। इसको लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की दिनचर्या में योग को शामिल करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर जरूरी निर्देश दिए हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद इसे सभी राजकीय स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा। यही नहीं स्कूल निदेर्शों की पालना कर रहे हैं या नहीं, इस पर भी विभाग की नजर रहेगी। इसके लिए विभाग ने हरियाणा योग आयोग को इसके निरीक्षण का दायित्व सौंपा है।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि प्रत्येक स्कूल में सुबह पांच मिनट तक विद्यार्थियों को योग के गुर सिखाएं जाए। योग प्रशिक्षक प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण देंगे और इसके महत्व से भी अवगत कराएंगे।

पढ़ें ये आदेश 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular