Rohtak News : रोहतक नगर निगम 4 सितंबर से मार्केट एरिया में कूड़ा उठाने की नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। निगम की कूड़ा लेने वाली गाड़ियां प्रतिदिन सुबह 10 बजे व सायं को 7 बजे मार्किट एरिया से कूड़ा उठाने का कार्य करेंगी। वर्तमान में यह व्यवस्था सोनीपत रोड, दिल्ली रोड, डी-पार्क, मेडिकल मोड़, पावर हाउस, किला रोड, रेलवे रोड, सेक्टर-1, सेक्टर-2-3 मार्केट, शिवाजी कालोनी मार्केट इत्यादि में की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि मार्केट एसोसिएशन व डेयरी एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित की गई तथा सफाई से सम्बन्धित समस्याएं भी सुनीं।
बैठक में मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया कि वे अपने-अपनी मार्केट के दुकानदारों से स्वयं अपील करेंगे कि वह दुकानों में डस्टबिन रखें तथा कूड़ा इधर-उधर न डालकर उसे निगम की गाड़ी में ही डालें और स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का योगदान दें। वहीं डेयरियों से निकलने वाले गोबर के निष्पादन की व्यवस्था के लिए भी नगर निगम द्वारा जल्द समाधान किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा पूर्व में भी अपील की थी कि सभी अस्पताल, क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर अपने बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण निर्धारित नियमों के अनुसार करें। आज नगर निगम टीम द्वारा रोहतक केंसर केयर हस्पताल को घरेलू कचरे के साथ बायो मेडिकल वेस्ट में फेकते हुए पकड़ा गया, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 20,000 का चालान किया गया। आमजन से पुनः अपील की जाती है कि कूड़ा इधर-उधर न फेंके, उसे केवल नगर निगम की कूड़ा लेने वाली गाड़ी में ही डाले अन्यथा गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।