रोहतक : राज्य परिवहन की बसों के महम बाईपास से जाने की वजह से नागरिकों को हो रही असुविधा पर जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विभाग के सभी कर्मचारियों को महम बस स्टैंड होकर बसों को निकालने के निर्देश दिए गए है।
जिला प्रशासन को नागरिकों से इस संदर्भ में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देश पर परिवहन महाप्रंधक विपिन कुमार ने महम का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने महम में कार्यरत कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए कि परिवहन की सभी बसों को महम बस स्टैंड होकर ही निकाला जाए और इसके लिए शिफ्ट अनुसार 2 चैकिंग दस्तों को भी तैनात किया गया है ।