रोहतक : नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था को देखा गया। सबसे पहले मानसरोवर पार्क में बने शौचालयों की सफाई व्यवस्था को देखा गया तत्पश्चात छोटूराम चौक, शौरी मार्केट आदि स्थानों पर पहुँचकर शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पाया कि सार्वजनिक शौचालयो की सफाई व्यवस्था संतोषजनक थी, वहीं कुछ शौचालयो में कुछ सुधार की आवश्यकता भी महसूस की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शौचालयों में नियमित सफाई हो, पानी की उपलब्धता बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित दुकानदारों से भी सफाई व्यवस्था पर फीडबैक लिया गया। दुकानदारों ने नगर निगम की ओर से की जा रही सफाई व्यवस्था पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी तथा एक सुझाव भी दिया गया कि शौरी मार्किट में बने यूरिनल के आगे सैड इत्यादि लगवाया जाये, जिस पर तुरंत संज्ञान लेने का आश्वासन दिया गया तथा जल्द की कार्य करवाने बारे सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि त्योहारी सीजन आने वाला है जिसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिए जा चुके है कि बाजारों में प्रतिदिन हजारो व्यक्तियो का आवागमन रहेगा। इसलिए सभी सार्वजनिक शौचालयो की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देश दिए जा चुके है कि वे शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का नियमित रूप से निरीक्षण कर, नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।