mPassport Police app: पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया बहुत लंबी होती है। इसको बनने में लगभग एक महीने का वक्त लग जाता है क्योंकि पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस से लेकर पुलिस स्टेशन तक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन अब मात्र 5 दिनों में आपका पासपोर्ट बनेगा और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स यानी (MEA) की ओर से mPassport Police app लॉन्च किया गया है। इस ऐप की सहायता से थाने जाकर पासपोर्ट वेरिफिकेशन करवाने के लिए किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जानिए कौन करता है mPassport Police app का इस्तेमाल
विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), दिल्ली की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, मोबाइल टैबलेट से अब पुलिस सत्यापन और रिपोर्ट की पूरी प्रक्रिया को कागज रहित बनाया जा रहा है। इससे वक्त की बचत होगी। बता दें कि ये ऐप उन पुलिस कर्मियों के लिए है। इस ऐप के जरिए पासपोर्ट के पुलिस वेरिफिकेशन का समय 15 दिन से घटाकर 5 दिन हो जाएगा। ऐसे में पासपोर्ट जारी होने का समय 10 दिनों तक कम हो जाएगा। वेरिफिकेशन का काम काफी सरल रखा गया है, ताकि आवेदनकर्ता और पुलिसकर्मी किसी को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही इससे पुलिस जांच में पारदर्शिता भी आएगी
IMA ने देश में सभी तरह के पतंग के मांझों पर रोक लगाने के लिए केंद्र को लिखा पत्र
पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं टैबलेट
इस दशा में काम करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट दिए हैं। इससे पूरी प्रक्रिया पेपर लैस और डिजिटल हो जाएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना मंत्रालय अपनी वेबसाइट पर फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ पासपोर्ट आवेदकों को आगाह करता है। पासपोर्ट सेवाओं को लागू करने के लिए भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है। कोई अन्य वेबसाइट नहीं है, वेबसाइट पर विदेश मंत्रालय का नोटिस उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देता है। यह वेबसाइट पूरे भारत में उपलब्ध है और ये देश के सभी नागरिकों के लिए है।