Thursday, March 20, 2025
Homeमध्य प्रदेशअब 100 नहीं बल्कि इस नंबर को डॉयल करने से आएगी एमपी...

अब 100 नहीं बल्कि इस नंबर को डॉयल करने से आएगी एमपी पुलिस

MP Police emergency number : मध्यप्रदेश में अब इमरजेंसी में 100 नंबर डॉयल करने पर पुलिस नहीं आएगी. अब 100 नंबर की जगह आपको 112 नंबर डॉयल करना पड़ेगा. यूरोपियन देशों की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश सरकार भी इमरजेंसी डॉयल नंबर 112 की जगह नई एफआरवी (First Response Vehicle) को नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ने जा रही है. ऐसे में मुसीबत के वक्त लोगों को अलग-अलग नंबर याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

(MP Police emergency number) पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम घटेगा 

पहले शहरी क्षेत्रों में 100 नंबर डॉयल करने पर  फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (First Response Vehicle) को पहुंचने में 20 से 25 मिनट का वक्त लगता था. जबकि ग्रामीण इलाकों में पहुंचने में 30 मिनट का वक्त लगता था. लेकिन अब  इमरजेंसी में फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल पुराने समय से 10 मिनट पहले ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी.

नया टेंडर हुआ जारी 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के 55 जिलों के लिए 1200 नई एफआरवी का टेंडर जारी हो चुका है. इससे न केवल पुराने वाहनों की जगह नए वाहन आयेंगे, बल्कि एफआरवी की संख्या भी 200 बढ़ जाएगी. जिससे इमरजेंसी के वक्त में लोगों तक पुलिस की पहुंच पहले से तेज हो पायेगी.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में रोजाना फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (First Response Vehicle) 5.81 प्रतिशत मामलों में घटनास्थल पर मौके पर पहुंच रही है.  इसके अंतर्गत अब तक 8.70 करोड़ कॉल आ चुकी हैं.  वहीं इसमें से 1.88 करोड़ लोगों तक फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल पहुंची है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular