Friday, May 23, 2025
Homeदेशउत्तराखंड में अब आधार कार्ड बनाना नहीं होगा आसान

उत्तराखंड में अब आधार कार्ड बनाना नहीं होगा आसान

Aadhar Card: अब उत्तराखंड में आधार कार्ड बनाना आसान नहीं होगा. आधार कार्ड सहित अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट्स अब आसानी से नहीं बन पायेंगे. इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. सरकारी दस्तावेज बनाते वक्त आवेदक और उसके प्रमाणपत्रों का गहन सत्यापन किया जाए. सीएम ने धर्मांतरण के मामलों पर जिलास्तर पर हुई अब तक की कार्रवाही को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है.

Aadhar Card: भ्रष्ट्राचार में लिप्त अफसरों और कर्मचारियों पर बड़े स्तर की कार्रवाही 

सीएम आवास में हुई बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट्राचार के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. टोल फ्री नंबर 1064 पर व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए, जिससे भ्रष्ट्राचार में लिप्त अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाही हो सके. सीएम ने कहा, जिलास्तर पर धर्मांतरण के कितने मामले सामने आए हैं और कितनों के खिलाफ कार्रवाही हुई है इस संबंध में पूरी रिपोर्ट जारी की जाये. आधार कार्ड या लाभार्थी योजनाओं के लिए जिसने भी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है उसकी गहनता से जांच की जायें. फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जायें.

स्थानीय श्रमिकों को दी जाये प्राथमिकता 

सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि सरकारी भवनों के निर्माण में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाए. इसके साथ ही भवनों के निर्माण में राज्य की सांस्कृतिक पहचान और पर्वतीय वास्तुशैली को भी प्रमुखता दी जायें. सीएम ने बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा को सुदृढ़ करते हुए नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए.

अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान को जारी रखें

सीएम धामी ने अधिकारियों को अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान को निरंतर जारी रखने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है, वहां फिर से कब्जा ना हो. शत्रु संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण का भी विस्तृत आंकलन कर उसकी जानकारी प्रस्तुत की जायें.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular