Thursday, March 6, 2025
Homeटेक्नोलॉजीअब बिना किसी झंझट और तोड़फोड़ के घर में लगायें चलता-फिरता AC

अब बिना किसी झंझट और तोड़फोड़ के घर में लगायें चलता-फिरता AC

Portable AC: मार्च की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने दस्तक देना शुरु कर दिया है. धीरे-धीरे मौसम का तापमान बढ़ेगा और प्रचंड गर्मी की शुरुआत होगी. ऐसे में लोग अपने घरों को ठंडा रखने के लिए अभी से ही एसी लगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन एसी लगवाने में काफी झंझट होता है साथ ही घर में तोड़फोड़ भी करवानी होती है.

अगर आप भी तोड़फोड़ और झंझट के एसी लगवाना चाहते हैं तो पोर्टेबल एसी (Portable AC) एक बहुत ही बढ़िया और शानदार ऑप्शन है. पोर्टेबल एसी पारंपरिक स्प्लिट और विंडो AC की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैसा होता है Portable AC

पोर्टेबल एसी को आसानी से किसी भी कमरे में रखा जा सकता है. ये एसी एक छोटे कूलर के साइज का होता है. इसमें चार पहिए लगे होते हैं जिसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है. इस एसी का डिजाइन इस तरह बना हुआ जिसे आप बिना किसी दीवार में छेद किए या बिना विंडो यूनिट लगाए अपने घर में इंस्टॉल कर सकते हैं.

जब आप पोर्टेबल एसी को चालू करेंगे तब यह आउटर यूनिट की गर्म हवा को बाहर निकाल देता है. इसमें गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए एक पाइप दिया जाता है, जिसे आप खिड़की, दरवाजे या किसी और वेंटिलेशन पॉइंट से बाहर कर सकते हैं.

पोर्टेबल एसी के जबरदस्त फायदें

जल्दी से घर ठंडा करता है: इसकी कूलिंग कैपेसिटी स्प्लिट AC की तरह ही होती है, जिससे यह गर्मी में जल्दी राहत देता है.

छोटे कमरों के लिए सही: 1 टन की कैपेसिटी वाला पोर्टेबल AC 90 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा कर सकता है.

कोई स्थायी इंस्टॉलेशन की जरुरत नहीं: इसे लगाने के लिए दीवार में छेद करने या कोई भारी-भरकम सेटअप करने की जरूरत नहीं होती.

आसान रख रखाव: विंडो या स्प्लिट AC की तुलना में इसे साफ करना और मेंटेन करना काफी आसान होता है.

कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं: इसके पहिए होने के कारण आप इसे अपने बेडरूम, लिविंग रूम या ऑफिस में आसानी से मूव कर सकते हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular