Bihar Train: बिहार के राजगीर जिले से ऋषिकेश और वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रैल महीने से दो नई विशेष ट्रेनों की शुरुआत करने की घोषणा की है. ये ट्रेन सीधे ऋषिकेश और वैष्णो देवी तक यात्रियों को ले जाएगी. इससे यात्रियों की यात्रा सुगम रहेगी साथ ही साथ समय की भी बचत होगी.
Bihar Train: राजगीर से वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन का समय
14 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह में एक बार हर सोमवार को 03221 राजगीर-वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 2:00 बजे राजगीर से रवाना होगी जो अगले दिन रात 1:30 बजे कटरा पहुंचेगी. वहीं वापसी यात्रा में सप्ताह में हर बुधवार को शाम 4:30 बजे वहां से खुलेगी. इस विशेष ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर और एसी श्रेणियों के साथ जनरल बोगी को भी शामिल किया गया है.
राजगीर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन का समय
11 अप्रैल से सप्ताह में हर गुरुवार को 03223 राजगीर-ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन शुरु होगी. यह ट्रेन हर गुरुवार सुबह 6:05 बजे राजगीर से चलकर अगले दिन रात 8:30 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी. वापसी उसी दिन शाम 6:00 बजे निर्धारित है. इस ट्रेन में भी यात्रियों की सुविधा के अनुसार 24 डिब्बों की व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन में स्लीपर और एसी श्रेणियों के साथ जनरल बोगी को भी शामिल किया गया है.
वर्तमान में राजगीर से चलने वाली ट्रेनें
1. राजगीर-दानापुर पैसेंजर 2. राजगीर -फतुहा पैसेंजर 3. राजगीर- टना फास्ट पैसेंजर स्पेशल 4. राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 5. राजगीर-बख्तियारपुर मेमो 6. गया भाया राजगीर-बख्तियारपुर मेमो 7. राजगीर-पटना स्पेशल 8. राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 9. राजगीर-दानापुर पैसेंजर 10. राजगीर-बख्तियारपुर मेमो 11. राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस हैं.