official car for deputy mayor: बिहार सरकार की ओर से नई पहल शुरु हुई है. अब राज्य के नगर निगमों और नगर परिषदों में अब उपमहापौर और उपमुख्य पार्षद को महापौर और मुख्य पार्षद की तरह ही सुविधाएं मिलेंगी. इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है.
official car for deputy mayor: डिप्टी मेयर को दी जायेगी ये सारी सुविधायें
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा सभी उप महापौर व उप मुख्य पार्षदों की पुरानी मांग थी कि उन्हें वाहन उपलब्ध कराया जाए. सरकार की ओर से उनकी मांगों को मान ली गई है ताकि कार्यक्षमता में वृद्धि हो सके. अब नगर निकायों में उप महापौर-उप मुख्य पार्षदों को कार्यालय कक्ष, कार्यालय उपस्कर एवं कार्यालय परिचारी जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी.
नगर निगम एवं नगर परिषद के निर्वाचित उपमहापौर और उपमुख्य पार्षद को भी महापौर और मुख्य पार्षद के अनुरूप वाहन की सुविधा संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध कराई जाये. राज्य के नगर निगमों और नगर परिषदों का क्षेत्रफल अधिक है, ऐसे में उप महापौर सह उप मुख्य पार्षद को भी वाहन की सुविधा उपलबध कराने की जरूरत
वर्तमान में 19 नगर निगम और 88 नगर परिषद
वर्तमान में राज्य में 19 नगर निगम और 88 नगर परिषद हैं. जिन नगर निकायों में उप महापौर-उप मुख्य पार्षदों को कार्यालय कक्ष, कार्यालय उपस्कर एवं कार्यालय परिचारी उपलब्ध नहीं है, वहां उन्हें ये सभी सुविधाएं मिलेंगी.