Tuesday, September 16, 2025
Homeबिहारअब बिहार के सरकारी स्कूलों में भोजपुरी में होगी पढ़ाई, हुआ नया...

अब बिहार के सरकारी स्कूलों में भोजपुरी में होगी पढ़ाई, हुआ नया आदेश जारी

bihar school: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अब भोजपुरी भाषा सिखाई जाएगी. इसके साथ-साथ बच्चों को कई तरह के स्किल्स भी सिखायें जायेंगे. बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की ओर से आदेश जारी किया है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन तक के छात्रों को भोजपुरी में पढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूलों में टाइम मैनेजमेंट भी सिखाया जायेगा, ताकि शिक्षक के साथ छात्र अपने सभी काम समय से पूरा कर लें. स्कूलों में प्रार्थना, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम तेज आवाज में होगा. इसके लिए लाउडस्पीकर लगाया जायेगा.

bihar school: स्कूलों में लगाए जायेंगे लाउडस्पीकर 

अब स्कूलों में लाउडस्पीकर लगाए जायेंगे ताकि तमाम ग्रामीणों को स्कूल में होने वाले किसी भी कार्यक्रम की आवाज पहुंच पायें. इस संबंध में  डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि स्कूलों में लाउडस्पीकर लगाने से स्कूलों में होने वाली गतिविधियों के बारे में सभी लोगों को जानकारी मिलेगी. साथ ही जो छात्र अनुपस्थित रहते हैं, उनके अभिभावकों को भी पता चलेगा कि स्कूल में पढ़ाई हो रही है और उनका बच्चा घर पर है. इससे अभिभावक खुद अपने बच्चों को स्कूल तक पहुंचा देंगे.

राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, प्रार्थना, योग और राष्ट्रभावना को जागृत करने वाले एक्टिविटी

डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि स्कूलों में छात्रों के एडमिशन को बढ़ाने के लिए मुखिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी लोगों के साथ बैठक करेंगी. इस दौरान लोगों को समझाया जाएगा कि वे अपने बच्चों का नामांकन स्कूल में कराएं. उन्होंने कहा कि चेतना सत्र में गैर शिक्षक कार्य होगा. छात्रों को राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, प्रार्थना, योग व राष्ट्रभावना को जागृत करने वाले एक्टिविटी सिखायी जायेगी. इसके अलावा बच्चों को किससे किस तरीके से बात करना चाहिए इसकी भी शिक्षा दी जाएगी. साफ-सफाई के बारे में भी बताया जाएगा. आपको बता दें कि बिहार के छह जिलों में स्थित 30 स्कूलों में एक मई से ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने की भी योजना है.

RELATED NEWS

Most Popular