Delhi News : अब दिल्ली में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार छात्रों को फ्री ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।
इसके लिए दिल्ली सरकार ने सीएम रेखा गुप्ता की उपस्थिति में शिक्षा निदेशालय ने NEET-25 व CUET UG-25 की तैयारी कर रहे सरकारी स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाएं देने हेतु BIG के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए। इससे 1.63 लाख छात्रों को फायदा होगा।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस योजना से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने का बड़ा फायदा मिलेगा।
वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह पूरी तरह निःशुल्क होगा और इससे छात्रों को बेहतरीन गाइडेंस मिलेगी।