Thursday, April 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशEncounter : कुख्यात बदमाश सोनू मटका मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार का...

Encounter : कुख्यात बदमाश सोनू मटका मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार का इनामी था

Encounter : 50 हजार का इनामी बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका यूपी के मेरठ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर हो गया। सोनू मटका के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में अपराध का पर्याय बने कुख्यात अपराधी सोनू मटका पर हत्या और लूटपाट के कई मामले दर्ज थे। उसने इसी वर्ष दिवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने सोनू पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ को इसके बारे जानकारी मिली। जिसके बाद शनिवार सुबह मेरठ में सोनू मटका की घेराबंदी की गई। टीपी नगर में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बता दें कि अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला था। उसका असली नाम अनिल था। उसने आठवीं तक पढ़ाई की थी इसके उसने मोटर मैकेनिक का काम शुरू किया। उसका इस काम में मन नहीं लगा और उसने क्राइम की दुनिया में कदम रख दिया। इस पर यूपी और दिल्ली में डकैती, हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। । मटका पर 40 वर्षीय आकाश शर्मा और उनके भतीजे की हत्या का आरोप था। पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

पुलिस जानकारी के मुताबिक अनिल उर्फ मटका 17 जून 2021 को पत्नी का इलाज कराने के बहाने जेल से पैरोल पर बाहर आया था लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया था।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular