Wednesday, March 19, 2025
HomeबिहारBSSC की ओर से जारी किया गया नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन

BSSC की ओर से जारी किया गया नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन

BSSC : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 682 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया  के अंतर्गत अवर सांख्यिकी पदाधिकारी (SSO) / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (BSO) के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरु होगी जो कि 19 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल से ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के लिए शैक्षणिक योग्यता 

अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के पदों पर आवदेन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

जानिए कितनी होनी चाहिए आयु सीमा 

अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल, जबकि ओबीसी पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. एससी/एसटी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल है.

पदों का विवरण 

अनारक्षित (UR) 313
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC) 112
पिछड़ा वर्ग (BC) 62
पिछड़ा वर्ग की महिला 22
अनुसूचित जनजाति (ST) 07
अनुसूचित जाति (SC) 98
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 68
कुल पदों की संख्या 682

 

कितना है आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए समान्य वर्ग वाले सभी उम्मीदवारों को 540 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग, महिला उम्मीदवारों और सभी श्रेणियों के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपए है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular