Wednesday, January 15, 2025
Homeहरियाणारोहतकअब रोहतक में Property Tax बकायादारों को दिए जाएंगे नोटिस, अनाधिकृत विज्ञापन...

अब रोहतक में Property Tax बकायादारों को दिए जाएंगे नोटिस, अनाधिकृत विज्ञापन लगाने वालों पर भी होगी कार्रवाई, निर्देश जारी…

रोहतक : नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिस दौरान नगर निकायों के कार्यों एवं योजनाओं के बारे विचार-विमर्श हुआ।
नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक सम्पत्तिकर जमा करवाने हेतु प्रयत्न करें। सम्पत्तिकर बकाया भुगतान एंव अदेय प्रमाण पत्र (NDC) पोर्टल के कार्य को गंभीरता पूर्वक लेकर उन पर आमजन से प्राप्त आवेदनों का निपटान जल्द से जल्द करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सम्पत्तिकर वसूली के कार्य पर जोर दिया जाये तथा जिन व्यक्तियो का सम्पत्तिकर अधिक लंबित है उनको नोटिस दिए जाएं तथा जिनको नोटिस दिए जा चुके है उनको समयावधि के पश्चात सम्पत्तिकर न भरने पर सीलिंग की कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जाए।
उन्होंने कहा कि अवैध विज्ञापन जैसे कि होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाने वालों के विरूद्व हरियाणा प्रीवेन्शन ऑफ डिफेसमेन्ट आफ प्रोपर्टी एक्ट 1989 व विज्ञापन निति के तहत कार्रवाई की जाए। प्रायः यह भी देखने में आया है कि बिना किसी अनुमति के दुकानो व मकानों की छतों पर बड़े-बड़े अवैध विज्ञापन लगाए जाते है जिन पर भी नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। यह भी बताया गया कि नगर निगम द्वारा पिछले कुछ महीनो में 123 उल्लंघनकताओं के 28 लाख रुपये से अधिक की राशि के चालान  किए जा चुके है। सभी अधिकारी अपनी-अपनी टीमों को सख्त निर्देश दें तथा अवैध तरीके से लगे होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाने वालों को चिन्हित कर सम्बन्धित के विरूद्व विरूद्व हरियाणा प्रीवेन्शन ऑफ डिफेसमेन्ट आफ प्रोपर्टी एक्ट 1989 व विज्ञापन निति के तहत कार्रवाई अमल में लाए।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular