Thursday, January 1, 2026
Homeहरियाणाजाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम के चुनाव को लेकर 21 व...

जाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम के चुनाव को लेकर 21 व 22 जनवरी को भरे जाएंगे नामांकन

कैथल : अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी के 75 कॉलेजियम के चुनाव को लेकर 21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। इसको लेकर सोमवार को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने बताया कि नामांकन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सोसाइटी द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र के अतिरिक्त दो फोटो युक्त सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। नामांकन की फीस 11000 रुपये होगी जोकि नॉन-रिफ़ंडेबल होगी।  नामांकन की फीस केवल डिमांड ड्राफ़्ट या चैक द्वारा ही स्वीकार की जाएगी।

जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 23 जनवरी को की जाएगी। इसके बाद 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 25 जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद दो फ़रवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। इसमें कुल 16094 मतदाता मतदान करेंगे। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतदान के समय सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र व साथ में कोई भी सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोट कार्ड साथ लेकर जरूर आए।

RELATED NEWS

Most Popular